Search

धनबाद : गया पुल अंडरपास का निर्माण मई से शुरू होगा : डीआरएम

Dhanbad :  बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने 28 अप्रैल को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298702&action=edit">(Dhanbad)

रेल डि‍वीजन के डीआरएम आशीष बंसल से मुलाकात की. उन्‍होंने डीआरएम से गया पुल के समीप प्रस्‍तावि‍त अंडरपास की अड़चने जल्‍द दूर कर निर्माण शुरू करने का आग्रह किया. बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रभात सिरोलिया ने बताया कि धनबाद के लोगों मे गया पुल के बगल मे अंडरपास बनने की उम्मीद जगी थी रेलवे की सहायक कंपनी Rites ने अंडरपास की DPR  बनाकर रेलवे को सौपा था. लेकिन रेलवे के अधि‍कारि‍यों ने DPR को नाकार दिया है. सिरोलिया ने डीआरएम से आग्रह किया कि यदि कोई तकनीकी खामी है, तो उसे दूरकर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए. इस पर डीआरएम ने आश्वस्त किया कि कुछ त्रुटियां हैं, जिन्‍हें सुधार कर दोबारा आवेदन भेजा जाएगा. इसके बाद मई तक काम शुरू हो जाएगा. प्रति‍निधिमंडल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर अंडरपास निर्माण के अलावा 9 सूत्री मांगपत्र व सुझाव भी दिया. डीआएम ने इनमें से ज्‍यादातर मांगों को पूरा करने को आश्वासन दि‍या है. प्रतिनिधिमंडल में बैंक मोड़ चैंबर के महासचिव प्रमोद गोयल, संयुक्त सचिव लोकेश अग्रवाल व प्रेम गंगेसरिआ भी शामिल थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298656&action=edit">

धनबाद : बाइक और कार में सीधी टक्कर, बाइक सवार गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp