Dhanbad: लंबे अर्से से सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे शहर के लोगों को जल्द ही गया पुल के पास अंडरपास का दूसरा विकल्प मिलेगा. गुरुवार 3 फरवरी को जिला प्रशासन, रेलवे और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. डीपीआर के अनुरूप बने नक्शे को स्थल से मिलान किया गया, जिसमें सब कुछ सही मिला. इस संबंध में धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने बताया कि आज स्थल निरीक्षण में सब कुछ सही मिला है. उन्होंने कहा कि यदि कुछ मकान तोड़ने भी पड़े तो उसे तोड़ा जाएगा. ऐसे यहां सरकारी जमीन पर्याप्त है. जहां तक रैयतों की बात है तो यदि कोई रैयत जमीन का दावा करता है, उसके पास सभी कागजात सही पाए जाते हैं तो उसे जमीन के बदले उचित मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सब कुछ फाइनल हो गया अंडरपास का काम जल्द शुरू होगा. नए अंडर पास बनने के बाद वाहनों की आवाजाही वन वे हो जाएगी. यहां लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-should-be-a-cbi-inquiry-into-the-death-during-illegal-mining-babulal/">धनबाद
:अवैध खनन के दौरान मौत की की हो सीबीआई जांच : बाबूलाल [wpse_comments_template]
धनबाद : गया पुल के पास नए अंडरपास का निर्माण जल्द

Leave a Comment