Search

धनबाद: कंज्यूमर ने लगाया नगर निगम पर फर्जी पानी का बिल भेजने का आरोप

Dhanbad: शहर के एक कंज्यूमर ने नगर निगम पर फर्जी पानी का बिल भेजने का आरोप लगाया है. मामला बैंक मोड़ के विकास नगर निवासी संतोष कुमार शर्मा से जुड़ा है. संतोष ने निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी पानी का फर्जी बिल मोबाइल पर भेज रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि मेरे घर में पानी का एक कनेक्शन है. जिसका कंज्यूमर नंबर DHA 1906 1711077081 57524 है. संतोष ने कहा कि इस कनेक्शन के एवज में वर्ष 2017 से नियमित रूप से भुगतान भी करते आ रहे हैं. लेकिन इसी साल एक दूसरे कंज्यूमर नंबर का पानी का बिल 30 हजार 4 सौ 37  रुपये मेरे मोबाइल पर भेज दिया गया. जिसका कंज्यूमर नंबर DHA 0106 1711 5247 15646 है. इसे लेकर नगर निगम में लिखित शिकायत भी की है. लेकिन आज तक मेरे बिल का समाधान नहीं हुआ है. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह दैनिक मजदूरी का काम करते हैं. निगम के इस हरकत से काफी परेशान हैं. संतोष ने कहा कि बुधवार को जब अपनी शिकायत लेकर नगर आयुक्त से मिलना चाहा तो वहां मौजूद कर्मियों ने डांटकर भगा दिया. इसे भी पढ़ें- यूरोप">https://lagatar.in/europe-tour-pm-modi-becomes-part-of-india-nordic-summit/">यूरोप

दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी   
संतोष ने कहा कि निगम की गलतियों की सजा हमें दी जा रही है. जल्द न्याय नहीं मिला तो निगम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाऊंगा. इस संबंध में टैक्स का काम देख रहे श्री पब्लिकेशन के इंचार्ज मनोज रवानी ने बताया कि टैक्स को लेकर काउंटर पर हर दिन हंगामा हो रहा है. एक कंज्यूमर को दो-दो बार अलग-अलग बिल की सूचना मिल रही है. इसमें सुधार किया जा रहा है. निगम में यह गड़बड़ी पहले से थी. जिसका खमियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. लेकिन किसी कंज्यूमर को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे अपनी शिकायत दर्ज कराएं. उसका समाधान होगा. किसी को गलत बिल या किसी दूसरे कंज्यूमर का बिल भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे भी पढ़ें-  फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस

पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से होगी द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp