कांड्रा से मिल रही मात्र 30 मेगावाट बिजली
गोविंदपुर स्थित कांड्रा ग्रिड से पहले प्रतिदिन 50 से 60 मेगावाट बिजली जेबीवीएनएल को मिलनी था, लेकिन अभी सिर्फ 30 मेगावाट ही मिल रही है. इस कारण शहर के लोग बिजली संकट झेल रहे हैं. पर्याप्त बिजली मिलने से डीवीसी की कटौती के बाद भी जेबीवीएनएल अपना मेंटनेस कर लेता था. लेकिन कांड्रा ग्रिड से कटौती के बाद मुश्किल बढ़ गई है.सात दिन से सूने पड़े डीवीसी के फीडर
डीवीसी का गणेशपुर एक और दो फीडर तथा गोधर के दोनों फीडर इन दिनों सूने पड़े हैं. इन दोनों फीडरों से पिछले 7 दिनों से बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे जिले में संकट और गहरा गया है. मामला सरकार और डीवीसी का होने के कारण अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. इसके अलावा स्थानीय फॉल्ट, लोड शेडिंग की समस्या अलग से है.डीवीसी कुछ सुनने को तैयार नहीं
कार्यपालक अभियंता (बिजली विभाग) शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि डीवीसी के उच्च अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. लेकिन वे एक ही बात कह रहे हैं कि जब तक बकाया राशि नहीं मिल जाती, बिजली कटौती जारी रहेगी. वे और कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/two-died-due-to-tractor-overturning-in-sindri-weeds-spread-in-the-village/">सिंदरीमें ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, गांव में पसरा मातम [wpse_comments_template]
Leave a Comment