Baghmara : बाघमारा (Baghmara) धनबाद के बरवाअड्डा में पशु तस्करी का ऐसा तरीका सामने आया है, जो चौंकाने वाला है. पुलिस को चकमा देने के लिए डाक पार्सल की गाड़ियों में मवेशियों को लाद कर तस्करी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. ताजा मामला के तहत जीटी रोड बरवाअड्डा किसान चौक के समीप 23 अगस्त मंगलवार को अहले सुबह गो रक्षा दल की टीम ने एक डाक पार्सल के कंटेनर को पकड़ कर बरवाअड्डा थाना के हवाले किया है. कन्टेनर गोवंश से भरा हुआ था. स्थानीय पुलिस और जिले के आला अधिकारियों को फोन करने के बाबजूद पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद युवाओं ने कंटेनर को बरवाअड्डा थाना के सुपर्द कर दिया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-contractor-left-the-pit-dug-for-the-drain-people-getting-injured-by-falling/">धनबाद
: ठेकेदार ने नाली के लिए गड्ढा खोद छोड़ दिया, गिरकर घायल हो रहे लोग [wpse_comments_template]
धनबाद: बरवाअड्डा में गोवंश से भरा डाक पार्सल का कंटेनर पकड़ाया

Leave a Comment