इसके पहले रह चुके हैं उपाध्यक्ष
[caption id="attachment_316567" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="297" /> अध्यक्ष पद के दावेदार कौशल किशोर सिंह[/caption] इधर तीनों पद के दावेदारों ने दावा पेश कर दिया है. अध्यक्ष पद के लिए कौशल किशोर सिंह , सचिव के लिए प्रेम प्रकाश गंगेसरिया और उपाध्यक्ष के उम्मीदवार केतन दोषी हैं. उन्होंने कहा कि तीनों दावेदार संगठन में सक्रिय रहे हैं. उनके प्रयासों से संगठन मजबूत हुआ है. श्री त्रिवेदी ने बताया कि कौशल किशोर सिंह इससे पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं. पद पर रहते हुए उन्होंने सामाजिक-धार्मिक कार्य में सक्रियता निभाते हुए संगठन में अपनी अलग पहचान बनाई है.
दो बार रहे सचिव, अब तीसरी पारी खेलने की इच्छा
[caption id="attachment_316569" align="aligncenter" width="248"]alt="" width="248" height="300" /> सचिव पद के दावेदार प्रेम प्रकाश गंगेसरिया[/caption] सचिव पद के दावेदार प्रेम प्रकाश गंगेसरिया ने इससे पहले भी दो बार इस पद पर रहते हुए अहम भूमिका निभाई. प्रेम प्रकाश गंगेसरिया ने उम्मीद जताई है कि सचिव पद पर रहते हुए वह संगठन के सभी सदस्यों के साथ हर वक्त खड़े रहे. आगे भी ऐसा ही करेंगे. कहा कि सभी सदस्यों का सहयोग रहा तो उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर इस पद पर पहुंच जाएंगे.
संगठन में कुछ अलग करने की तमन्ना
[caption id="attachment_316576" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="279" /> उपाध्यक्ष पद के दावेदार केतन दोषी[/caption] संगठन के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार केतन दोषी वर्षों से संगठन के साथ जुड़े रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ रहने के कारण उन्होंने कुछ दिन के लिए संगठन से दूरी बना ली थी. परंतु वह अब फिर संगठन में कुछ अलग करने की भावना को लेकर शामिल हुए हैं और उपाध्यक्ष पद पर दावा ठोंका है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-warning-was-given-through-the-legal-awareness-chariot-about-the-ill-effects-of-illegal-mining/">धनबाद
: विधिक जागरुकता रथ के जरिये अवैध खनन के दुष्परिणाम से किया गया आगाह [wpse_comments_template]

Leave a Comment