Dhanbad : विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में पढ़ाने वाले अनुबंध शिक्षकों ने बुधवार 16 मार्च को राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से सेवा स्थायी करने और यूजीसी से निर्धारित मानदेय भुगतान कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में अनुबंध पर बहाल सहायक शिक्षकों को पहले ही स्थायी किया जा चुका है. उन्हें यूजीसी निर्धारित मानदेय भी दिया जा रहा है. लेकिन विगत 4 वर्षों से नियमित रूप से सेवा देने के बाद भी वे उपेक्षा के शिकार हैं. शिक्षकों ने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है. मौके पर डा एस के झा, डा निरंजन महतो, डा मिथिलेश कुमार, डा मनोरंजन मेहता, डा अमित प्रसाद, प्रो विनोद एक्का, प्रो त्रिपुरारी कुमार, प्रो प्रकाश प्रसाद, डा सुमंत आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-round-of-examinations-will-start-after-holi-holiday-in-bbmku/">धनबाद
: बीबीएमकेयू में होली की छुट्टी के बाद शुरू होगा परीक्षाओं का दौर [wpse_comments_template]
धनबाद : अनुबंध शिक्षकों ने की यूजीसी से निर्धारित मानदेय भुगतान की मांग

Leave a Comment