Search

धनबाद: ग्लोबल टेंडर के विरोध में कांट्रैक्टर एसोसिएशन ने सहायक कोल सचिव को सौंपा पत्र

Nirsa : निरसा (Nirsa) ग्लोबल टेंडर के विरोध में मुगमा एरिया कांट्रैक्टर एसोसिएशन ने आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार 28 जुलाई को सहायक कोल सचिव ए सिंघल को मांग पत्र सौंपा. श्री सिंघल ने संवेदकों की बातें सुनी और उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया. बतातें चलें कि 25 जुलाई सोमवार से एसोसिएशन के सदस्य ग्लोबल टेंडर के विरोध में स्थानीय मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.

  नहीं चलने देंगे प्रबंधन की मनमानी

आंदोलनकारियों का कहना है कि ईसीएल प्रबंधन मनमानी पर उतर आया है. ग्लोबल टेंडर के जरिये प्रबंधन ने स्थानीय लोगों को बेदखल कर बाहरी लोगों को टेंडर देने की मंशा पाल रखी है. प्रबंधन की मनमानी किसी भी कीमत पर चलने नहीं दी जाएगी. ग्लोबल टेंडर लागू होने से स्थानीय कॉन्ट्रैक्टर भूखे मर जाएंगे. अगर प्रबंधन ने मांगें ननहीं मानी तो अनिश्चितकालीन धरना के बाद भूख हडताल तथा आत्मदाह भी करने को तैयार हैं. कहा कि यहां के कांट्रैक्टर ग्लोबल टेंडर में हिस्सा लेने की स्थिति में नहीं हैं. आंदोलन में ओमप्रकाश सिंह, यूबी सिंह, सुजीत कुमार, विजय प्रताप, मनोहर पांडे, रिंकू सिंह, अर्जुन सिंह, कमलेश सिंह, पंकज सिंह, मनोज सिंह, सुनील प्रसाद सिंह, बीरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र साव, चुनमुन सिंह, मनीष कुमार, जोगेन्द्र सिंह, त्रिपुरारी कुमार, मेनोका मंडल, बबलू चक्रवर्ती आदि शामिल हैं.

   मासस ने दिया समर्थन, मांगों को बताया जायज

ग्लोबल टेंडर के विरोध में स्थानीय कांट्रैक्टर के आंदोलन को मासस ने समर्थन दिया है. बीसीकेयू के एरिया अध्यक्ष आगम राम ने मांगों को जायज बताया. कहा कि मुगमा एरिया में ग्लोबल टेंडर नहीं होना चाहिए. अगर ग्लोबल टेंडर हो गया तो यहां के छोटे-छोटे कांट्रैक्टर भूखे मर जाएंगे. ग्लोबल टेंडर में बाहरी लोगों का वर्चस्व कायम हो जाएगा. उन्होंने ईसीएल के आला अधिकारियों से ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग की. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dvc-bans-giving-water-to-bengal-from-maithon-and-panchet-dam/">धनबाद:

 मैथन व पंचेत डैम से बंगाल को पानी देने पर डीवीसी ने लगाई रोक [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp