स्टैंड की ओर से आए, गोल्फ ग्राउंड की ओर भाग गए
सोमवार, 23 मई की दोपहर में बाइक सवार दो अपराधियों ने श्री सिंह के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. स्थानीय लोगों ने लगातार को बताया कि बाइक सवार दो अपराधी बस स्टैंड की ओर से आए थे. दोनों का चेहरा कपड़े से ढंका था. उन्होंने रामनरेश सिंह के घर पर फायरिंग की और गोल्फ ग्राउंड की ओर से भाग गए. बताया गया है कि रामनरेश सिंह से प्रिंस खान व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप मैसेज कर रंगदारी मांग रहा है. सूचना पर सदर थाना पुलिस और डीएसपी अमर कुमार पांडे मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटनास्थल से 3 खोखा मिला. पुलिस वालों ने ठेकेदार के घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे. रामनरेश सिंह से भी पूछताछ की. डीएसपी अमर कुमार पांडे ने लगातार कहा कि दो बाइक सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई है. प्रिंस खान ने व्हाट्सएप कॉल और मैसेज कर सिंह को धमकी दी थी. जांच की जा रही है. अपराधी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : गैर">https://lagatar.in/giridih-centers-tradition-to-destabilize-non-bjp-state-government-sarfaraz-ahmed/">गैरबीजेपी राज्य सरकार को अस्थिर करना केंद्र की परंपरा- सरफराज अहमद [wpse_comments_template]

Leave a Comment