Gomoh : तोपचांची थाना क्षेत्र के खेशमी मध्य विद्यालय (गोमो) स्थित बूथ संख्या 185 व 186 पर बुधवार को वोटिंग के दौरान रसोई घर में अचानक कुकर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट की आवाज काफी तेज थी. इससे कुछ देर के लिए वहां दहशत फैल गई. आवाज सुनकर बूथ पर सुरक्षा में तैनात जवान सतर्क हो गए. मतदान कर्मी भी काफी भयभीत हो गए. बाद में सुरक्षा बलों ने पड़ताल कर लोगों को आश्वस्त किया कि स्कूल के किचन में खाना बनाने के दौरान अचानक कुकर ब्लास्ट कर गया है. विद्यालय की माता समिति की महिलाएं जवानों के लिए खाना बना रही थीं. कुकर में दाल बन रही थी, तभी कुकर ब्लास्ट कर गया और किचन की एसवेस्टस की छत तोडते कुकर का ढक्कन बाहर जा गिरा. इस घटना में खाना बना रहीं माता समिति की महिलाएं बाल-बाल बच गईं.महिलाओं ने बताया कि कुकर का ढक्कनह जाम था और उसकी सीटी भी नहीं बजती थी. विद्यालय के प्रबंधक को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया.
यह भी पढ़ें : झारखंड की पावन धरती पर लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहाः सीएम
Leave a Reply