Search

धनबाद: गणतंत्र दिवस पर कोरोना जागरुकता रथ रवाना

Dhanbad : ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते जारी कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, धनबाद द्वारा जागरूकता अभियान हेतु 10-दिवसीय जागरुकता रथ चलाया जा रहा है. आज गणतंत्र दिवस पर धनबाद, विधायक राज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो धनबाद द्वारा चलाये जा रहे इस रथ से कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी मिलेगी, वहीं सरकार द्वारा शुरू किए गए 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण एवं 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों हेतु बूस्टर डोज संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी. अपने संबोधन में विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं 73वीं गणतंत्रता दिवस पर चलने वाला यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा. इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं. उम्मीद है कि जागरूकता रथ से दी जा रही इन योजनाओं से जुड़ी जानकारियों का लोग फायदा उठाएंगे और कोरोना महामारी से जारी लड़ाई को जीतने में अपनी भूमिका निभाएंगे. कोरोना जागरूकता रथ अगले 10 दिनों तक धनबाद, बोकारो तथा गिरिडीह जिलों के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों, गांवों, साप्ताहिक बाजारों, स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर लोगों को टीका लगवाने, ओमिकक्रोन से बचाव, बुजुर्गों एवं युवा किशोरों हेतु एहतियाती डोज आदि के बारे में जागरूक करेगा. इस मौके पर विधायक के अलावा एफओबी, धनबाद के सहायक प्रचार अधिकारी राज किशोर पासवान तथा निर्मल प्रधान, सरवन राय, बबलू फरीदी, विकास सिन्हा, अरुण राय, अनुज मालाकार सरीखे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/negligence-in-dhanbad-snmmch-corona-investigation-not-being-done-in-opd/">धनबाद

एसनएमएमसीएच में लापरवाही : ओपीडी में नहीं हो रही कोरोना जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp