Dhanbad : जिले में कोरोना काबू में आ गया है. गुरूवार को 3170 व्यक्तियों की जांच में 24 कोरोना संक्रमित मिले. दूसरी ओर 31 बीमार स्वस्थ हुए. इस तरह तेजी से कोरोना के मामले घट रहे हैं. अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस 117 रह गए हैं. इसमें कुछ लोग कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. बिना लक्षण वाले और कम लक्षण वाले कुल 12 संक्रमित को होम क्वॉरेंटाइन में उनके घर में आइसोलेट किया गया है. जिले में कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 13 लोगो की मौत हो चुकी है. यह भी पढें : चिरकुंडा">https://lagatar.in/jmm-celebrated-foundation-day-in-chirkunda-municipal-council-area/">चिरकुंडा
नगर परिषद क्षेत्र में झामुमो ने मनाया स्थापना दिवस [wpse_comments_template]
धनबाद : काबू में कोरोना, एक्टिव केस 117

Leave a Comment