Nirsa : मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) ने निरसा में शुक्रवार को अगस्त क्रांति दिवस मनाया. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद भगत सिंह व सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर सपूतों को नमन किया गया. इसके मासस कार्यालय में विचार गोष्ठी हुई. गोष्ठी को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो और करो या मरो का नारा दिया गया था, जो आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर साबित हुआ. उन्होंने कहा कि पूंजीवाद, कारपोरेट घरानों की तिकड़ी से लड़ने के लिए वामपंथी शक्तियों की एकता जरूरी है. आज देश फासीवाद की तरफ बढ़ रहा है. कॉर्पोरेट घराने देश को चला रहे हैं. सावर्जनिक प्रतिष्ठानों को औने-पौने दाम पर बेचा जा रहा है. एक समय ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश को गुलाम बना दिया, आज कॉरपोरेट घराने देश को गुलाम बना रहे हैं. ऐसे में शोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए फासीवाद के खिलाफ दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक माह बाद 9 सितंबर को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मासस और भाकपा माले की संयुक्त सभा होगी, जिसमें पर पूरे राज्य से करीब 50 हजार लोग भाग लेंगे. विचार गोष्ठी को आगम राम, वृंदा पासवान, बादलचंद्र बाउरी, टुटुन मुखर्जी, पवन महतो, सुभाष चटर्जी, राणा चतराज, सुभाष सिंह आदि ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : झारखंड आदिवासी महोत्सव का रंगारंग आगाज, राज्यपाल ने किया उद्घाटन
Leave a Reply