Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार के निर्देश पर शनिवार 7 मई को नगर निगम और NASVI ने मिलकर जागरुकता अभियान शुरू किया. नगर प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि झरिया वार्ड नंबर 37 के अंतर्गत हनुमानगढी- बनियाहीर में वेडिंग जोन का निर्माण किया गया. लोग वहां से अपनी जरूरतों का सामान खरीदें. इसी के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया गया है. अभियान 7 से 11 मई तक झरिया व सिंदरी में चलाया जाएगा. यहां लोग ताजे फल और सब्जियों की खरीदारी करें, जिससे वहां के दुकानदारों के सामान की बिक्री हो. बिक्री होगी तो ज्यादा से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार यहां अपनी दुकान लगाएंगे. जागरुकता अभियान का यही उद्देश्य है. मौके पर सुमित सिंह, सुष्मिता दस ,कौशिक बीड,दीपक शर्मा और फुटपाथ दुकानदार मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-come-after-two-days-tax-will-be-deposited/">धनबाद
नगर निगम : `दो दिन बाद आइये, टैक्स जमा हो जाएगा` [wpse_comments_template]
धनबाद: निगम ने फुटपाथ दुकानदारों के लिये चलाया जागरुकता अभियान

Leave a Comment