सोमवार को दो बजे कार्यालय पहुंचे नगर आयुक्त
दो घंटे के लंबे इंतजार के बाद नगर आयुक्त की गाड़ी दो बजे दिखी. इसके आधा घंटा पहले उप नगर आयुक्त पहुंचे. उनसे जब मिलने की कोशिश की गई तो पिउन से कह दिया, कह दो पत्रकारों को साहब फील्ड से आये हैं, अभी बहुत काम है, बाद में मिलेंगे. साहब के आने के बाद आराम फरमा रहे कर्मी भी रेस हो गए. खुद को फाइलों में व्यस्त दिखाने लगे.दो घंटे जमी रही आम लोगों की भीड़
निगम के ग्राउंड फ्लोर में जन्म, मृत्य प्रमाण पत्र के लिये लोगों का जमावड़ा लगा था, जो देर तक जमी रही. इसके अलावा कार्यालय के सेकेंड फ्लोर पर भी महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली. कई महिलाओं के चेहरे पर मास्क भी नहीं था. जिस कोरोना से बचने की सलाह जिला प्रशासन दे रहा है, उसका पालन सरकारी कार्यालयों में ही नहीं हो रहा है. अधिकारी सिर्फ अपने बचाव पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chances-of-reconciliation-in-the-beating-case-rehan-will-withdraw-the-complaint/">धनबाद: पिटाई मामले में सुलह के आसार, रेहान शिकायत वापस लेगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment