Search

धनबाद : कोरोना काल में कार्यालय आने से बच रहे निगम के अधिकारी

Dhanbad: नगर निगम में कोरोना का सबसे ज्यादा खौफ नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त में दिख रहा है. शहर में संक्रमण की बढ़ती संख्या देख दोनों अधिकारी ऑफिस आने में कोताही बरत रहे हैं. इदर नगर प्रबंधक सर्दी-बुखार का बहाना बनाकर आराम फरमाने लगे हैं. पूरा नगर निगम फ़िलहाल कर्मियों के हवाले है. कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है. कुछ कर्मियों ने बताया कि साहबे नहीं आ रहे हैं तो हमलोग क्या करें, उनके आने का कोई समय नहीं है. कभी एक बजे आते हैं तो कभी दो बजे, कभी कभी तो आते ही नहीं हैं. आम आदमी इंतजार करता रहता है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कहां से होगा.

        सोमवार को दो बजे कार्यालय पहुंचे नगर आयुक्त

दो घंटे के लंबे इंतजार के बाद नगर आयुक्त की गाड़ी दो बजे दिखी. इसके आधा घंटा पहले उप नगर आयुक्त पहुंचे. उनसे जब मिलने की कोशिश की गई तो पिउन से कह दिया, कह दो पत्रकारों को साहब फील्ड से आये हैं, अभी बहुत काम है, बाद में मिलेंगे. साहब के आने के बाद आराम फरमा रहे कर्मी भी रेस हो गए. खुद को फाइलों में व्यस्त दिखाने लगे.

      दो घंटे जमी रही आम लोगों की भीड़

निगम के ग्राउंड फ्लोर में जन्म, मृत्य प्रमाण पत्र के लिये लोगों का जमावड़ा लगा था, जो देर तक जमी रही. इसके अलावा कार्यालय के सेकेंड फ्लोर पर भी महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली. कई  महिलाओं के चेहरे पर मास्क भी नहीं था. जिस कोरोना से बचने की सलाह जिला प्रशासन दे रहा है, उसका पालन सरकारी कार्यालयों में ही नहीं हो रहा है. अधिकारी सिर्फ अपने बचाव पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chances-of-reconciliation-in-the-beating-case-rehan-will-withdraw-the-complaint/">धनबाद

: पिटाई मामले में सुलह के आसार, रेहान शिकायत वापस लेगा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp