Search

धनबाद : पुराना बाजार में निगम का छापा, 60 किलो पॉलिथीन जब्त समेत 2 खबरें

Dhanbad : धनबाद नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ दूसरे दिन भी छापेमारी अभियान जारी रखा. निगम की इंफोर्समेंट टीम ने बुधवार को पुराना बाजार में छापेमारी कर 60 किलो सिंगल यूज पॉलिथीन जब्त किया. पुराना बाजार के एक दर्जन दुकानों में छापेमारी की गई. दुकानदारों पर छह हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया. निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल, भंडारण व बिक्री के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. छापेमारी दल  का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त संतोषिणि मुर्मू कर रही थीं.  इस दौरान रोड की जमीन का अतिक्रमण कर लगी दुकानों को भी हटाया गया. वैसे दुकानदारों पर दो हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है.

19 से 21 मार्च तक डायवर्ट होकर चलेंगी कई ट्रेनें

Dhanbad : उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर धनबाद व गोमो से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों को 19 से 21 मार्च तक डायवर्ट किया गया है.  ट्रेन नंबर 13009 व ट्रेन नंबर 13010  दून एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा-सतलज एक्सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 18103 टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 20 मार्च को वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jewelery-worth-lakhs-was-stolen-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-dhaiya/">धनबाद

: धैया में बंद आवास का ताला तोड़ लाखों के आभूषण की चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp