बोरिंग कराते रंगे हाथों पकड़ा, शहर में बोरिंग पर है पूरी तरह प्रतिबंध
Dhanbad : शहर में अवैध बोरिंग कराने का सिलसिला जारी है. निगम की कार्रवाई का भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. सोमवार 21 अगस्त को हीरापुर क्षेत्र के गीता श्री मंडप (विवाह भवन) में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां अवैध तरीके से दिन के उजाले में अवैध बोरिंग कराया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर निगम की टीम पहुंची और बोरिंग का काम बंद कराया. साथ ही संचालक से 25 हजार रुपया का जुर्माना भी वसूला. कार्यपालक पदाधिकारी मो.अनीस ने बताया कि अवैध बोरिंग कराने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. शहर में बोरिंग पर रोक है, बहुत जरूरी होने पर निगम से अनुमति लेनी पड़ती है. मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार व अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-masses-demonstrated-power-on-the-pretext-of-municipal-corporation-municipal-commissioner-remained-on-target/">यहभी पढ़ें : धनबाद : नगर निगम के बहाने मासस ने किया शक्ति प्रदर्शन, निशने पर रहे नगर आयुक्त [wpse_comments_template]
Leave a Comment