Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बैंक मोड़, बड़ा गुरुद्वारा के समीप सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दो दुकानदारों को दुकानदारी महंगा पड़ गई. दोनों दुकानदारों से निगम की टीम ने 5-5 हजार रुपये जुर्माना वसूला. सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की है.
उन्होंने बताया कि स्टेंडर सेल्स और सुरेंद्र ऑयल नामक दुकान के मालिक सड़क का अतिक्रमण कर दुकानदारी कर रहे थे. पहले भी उन्हें हिदायत दी गई थी. बावजूद भी अतिक्रमण जारी था. इसलिए जुर्माना लिया गया है. साथ ही दुकान के आगे बनाए गए शेड को भी हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा आज एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के समीप सड़क किनारे जूस की दुकान लगाने वाले को भी सड़क पर गंदगी नहीं फैलने की चेतावनी दी गई है.
[wpse_comments_template]