धनबाद : फुटपाथ पर रात काटने वाले 8 लोगों को निगम ने भेजा शेल्टर होम

Dhanbad: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है. शुक्रवार को देर शाम तक 8 लोगों को शेल्टर होम पहुंचाया गया. नगर प्रबंधक आनंद राज ने बताया कि एसएनएमसीएच के पास ठंड में रात काट रहे पांच लोगों को स्टील गेट स्थित शेल्टर होम भेजा गया है. वहीं बस पड़ाव से अभी तक तीन लोगों को गोल्फ ग्राउंड स्थित शेल्टर होम भेजा गया. यहां निर्धन लोगों के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था है. बावजूद जानकारी के अभाव में लोग यहां नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे लोगों को निगम की टीम तलाश कर वहां तक पहुंचाने का काम कर रही है. इतना ही नहीं एन जी ओ और अन्य सामाजिक संस्थानों के माध्यम लोगों को मुफ्त खाना भी पहुंचाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment