सरकारी योजनाओं का नही मिला लाभ
समिति के संयोजक श्यामल मजुमदार ने बताया कि 2015 में जब से पथ विक्रेताओं के लिये कानून बना है, निगम प्रशासक उन्हें परेशान करने का काम कर रहा है. कानून बनने से आज तक वेंडिंग जोन नहीं मिला. सभी पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, परिचय पत्र, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा का लाभ मिलना चाहिए था, जो नहीं मिला. इस बार भी सर्वे कराने के बाद यही होगा.सभी वार्डो में बने वेंडिंग जोन
समिति के नेताओं का कहना है कि निगम प्रशासक ऐसे क्षेत्र में वेंडिंग जोन बना रहा है, जहां पथ विक्रेताओं को कोई लाभ ही नहीं होगा. प्रशासक को समिति के साथ राय मशविरा कर सभी वार्डो में वेंडिंग जोन का निर्माण करना चाहिए. तभी इस समस्या का समाधान होगा. प्रशासक पहले व्यवस्था करे, उसके बाद हमें उजाड़ने का काम करे. निगम प्रशासक ने अपनी मनमानी बंद नहीं की तो उन्हें निगम से उखाड़ फेंकेंगे.निगम ने की पुलिस की तैनाती
पथ विक्रेताओं की सैकड़ों की भीड़ को देखते हुए निगम प्रशासक ने मुख्य गेट से लेकर पूरे कैम्पस में पुलिस बल की तैनाती की है. धरनार्थियों को गेट से दूर रखा गया है. हालांकि अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/head-clerk-of-electricity-division-in-dhanbad-arrested-for-taking-bribe-of-2000-rupees/">धनबादमें विद्युत प्रमंडल का हेड क्लर्क 2000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment