Search

धनबाद : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, ट्रांसपोर्ट नगर, इंटर स्टेट बस टर्मिनल के लिए निगम ने मांगी जमीन

उपायुक्त ने की डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एनएच, एसएच सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा
Dhanbad : डीसी वरुण रंजन ने गुरुवार 17 अगस्त को डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआइएल), नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड, जुडको सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागों से परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, म्यूटेशन, मुआवजा, स्ट्रक्चर को हटाने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल की. नगर आयुक्त ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, ट्रांसपोर्ट नगर, इंटर स्टेट बस टर्मिनल, सभी वार्ड में अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की. पथ निर्माण विभाग ने पुलिया के एप्रोच रोड बनाने, महुदा सिंदरी सड़क निर्माण और गोविंदपुर महुदा सड़क निर्माण में आने वाली समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर सतीश चंद्रा सहित विभिन्न परियोजना और विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-maa-mansa-temple-in-nirsa-took-out-grand-kalash-yatra-for-pran-pratishtha/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में मां मनसा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp