Search

धनबाद: निगम ने की शुरू की कार्रवाई, पुराना बाजार में दुकानों की मापी तो मटकुरिया में चला बुलडोजर

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) नगर निगम की टीम ने शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. शनिवार को जहां एक ओर पुराना बाजार में सड़क किनारे बनी दुकानों की मापी शुरू हुई, वहीं मटकुरिया में अवैध दुकानों पर बुलडोजर भी चला. निगम की कार्रवाई से दुकानदार घबराये हुए हैं.

कर्मियों और अतिक्रमणकारियों के बीच नोकझोंक

टीम का नेतृत्व कर रहे निगम के फ़ूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर सड़क और नाली से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है. पुराना बाजार पानी टंकी से रेलवे फाटक तक सड़क किनारे आवंटित दुकानों की मापी आज अमीन से कराई गई है. मापी से पता चलेगा कि कितनी दुकान आवंटित हुई है, और सड़क का अतिक्रमण कितना हुआ है. मापी के बाद गड़बड़ी मिली तो अवैध निर्माण को हटाया जाएगा.

ठेला-खोमचा वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं

मटकुरिया में अवैध तरीके से दर्जनों दुकान का निर्माण कराया गया था, जिसे आज हटा दिया गया है. जिन दुकानों को हटाया गया, वे पहले सड़क किनारे ठेला लगाते थे. धीरे धीरे वहां स्थायी दुकान का निर्माण कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि ठेला-खोमचा वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन पर कार्रवाई हो रही है, जिन्होंने सड़क या नाले का अतिक्रमण कर स्थायी दुकान बना ली है. यह भी पढ़ें : धनबाद : पुटकी">https://lagatar.in/dhanbad-after-four-days-the-kidnapped-child-from-putki-was-brought-near-the-house-by-the-kidnappers-and-released/">पुटकी

से अपहृत बच्चे को चार दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने घर के निकट लाकर छोड़ा  [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp