3 लाख 65 हजार में मिलेगा एक फ्लैट
नारायणपुर में बननेवाले फ्लैट की कीमत 6.14 लाख रुपए होगी. लेकिन लाभुक को 3 लाख 65 हजार ही भुगतान करना होगा. शेष राशि केंद्र और राज्य सरकार वहन करेगी. जमीन का काम फाइनल होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. लाभुकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.आवास में मिलेंगी ये सुविधाएं
वन बीएचके फ्लैट में एक बेड रूम, एक हॉल, किचन, लैट्रिन, बाथरूम और बालकनी की सुविधा मिलेगी. साथ ही बिजली, पानी की व्यवस्था भी निगम की ओर से की जाएगी. वैसे लोग जो वर्ष 2015 तक शहरी क्षेत्र में रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. शर्त यह भी है कि आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसकी पत्नी के नाम पर देश के किसी भी हिस्से में खुद का पक्का आवास नहीं होना चाहिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-264-power-gelatin-recovered-from-home-in-gomo-was-deactivated/">धनबाद: गोमो में घर से बरामद 264 पॉवर जिलेटिन को किया निष्क्रिय [wpse_comments_template]

Leave a Comment