Search

धनबाद : नारायणपुर में 3 एकड़ में निगम बनाएगा 320 किफायती आवास

Dhanbad : धनबाद के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का आवास का सपना एक बार फिर पूरा होगा. नगर निगम बारामुड़ी की तर्ज पर नारायणपुर में लोगों को किफायती आवास उपलब्ध कराएगा. सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि इसके लिए 3 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 320 वन बीएचके फ्लैट बनाए जाएंगे. जिला प्रशासन के साथ जमीन को लेकर समझोता हो गया है. इसका प्रस्ताव नगर विकास व आवास विभाग को भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आगामी अप्रैल तक आवास का निर्माण शुरू होने की संभावना है.

3 लाख 65 हजार में मिलेगा एक फ्लैट

नारायणपुर में बननेवाले फ्लैट की कीमत 6.14 लाख रुपए होगी. लेकिन लाभुक को 3 लाख 65 हजार ही भुगतान करना होगा. शेष राशि केंद्र और राज्य सरकार वहन करेगी. जमीन का काम फाइनल होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. लाभुकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

आवास में मिलेंगी ये सुविधाएं

वन बीएचके फ्लैट में एक बेड रूम, एक हॉल, किचन, लैट्रिन, बाथरूम और बालकनी की सुविधा मिलेगी. साथ ही बिजली, पानी की व्यवस्था भी निगम की ओर से की जाएगी. वैसे लोग जो वर्ष 2015 तक शहरी क्षेत्र में रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. शर्त यह भी है कि आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसकी पत्नी के नाम पर देश के किसी भी हिस्से में खुद का पक्का आवास नहीं होना चाहिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-264-power-gelatin-recovered-from-home-in-gomo-was-deactivated/">धनबाद

: गोमो में घर से बरामद 264 पॉवर जिलेटिन को किया निष्क्रिय  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp