Search

धनबाद : प्लास्टिक मैनेजमेंट के जरिये शहर का प्रदूषण कम करेगा निगम

Dhanbad : नगर निगम ने एक बार फिर प्लास्टिक मैनेजमेंट का काम शुरू करने का बीड़ा उठाया है. इस तरह के मैनेजमेंट पर 25 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि प्लास्टिक मैनेजमेंट से स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे अंक पाप्त होंगे, साथ ही प्लास्टिक वेस्ट का डिस्पोजल भी किया जा सकेगा. इसके लिये 8 स्मार्ट बिन  (एक विशेष प्रकार का डस्टबिन) खरीदा गया है, जिसमें शहर का कोई भी नागरिक प्लास्टिक की बोतलें डाल सकेगा. एक बिन में 600 बोतल जमा की जा सकती है. इससे शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा. जल्द ही शहर के अलग अलग स्थानों पर स्मार्टबिन नजर आने लगेगा. स्मार्टबिन बैंक मोड़- सेंटर प्वाइंट, ओजोन गैलेरिया, सिटी सेंटर, कोर्ट मोड़, गोल्फ ग्राउंड, बेकारबांध, प्रभात मॉल एवं हीरापुर में लगाया जाएगा.

       फ्री में कराएं अपना वजन

इस बार स्मार्टबिन में नई सुविधा मिलने वाली है. स्मार्टबिन में अपनी खाली बोतल डालने के साथ अपना वजन भी करा सकेंगे. वजन करने के लिये बनाये गए प्लेटफार्म पर खड़ा होते ही उसके सामने लगे डिस्प्ले पर वजन दिखने लगेगा. इसके लिये अलग से चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

      पहले भी हो चुका है प्रयोग

नगर निगम प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का काम 2018 में भी कर चुका है. शहर के तीन स्थानों पर स्मार्ट बिन लगाया गया था. प्लास्टिक की बोतल डालने पर कूपन भी मिलता था, इस कूपन का उपयोग कर लोग खाने-पीने की चीजों में डिस्काउंट पाते थे. लेकिन स्मार्ट बिन एक सप्ताह बाद ही खराब हो गया. उसके बाद निगम के अधिकारियों ने इसे ठीक कराने की जरूरत नहीं समझी.

प्रदूषण की रोकथाम के लिए जरूरी : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार का कहना है कि प्लास्टिक मैनेजमेंट के हिसाब से स्मार्टबिन लगाया जा रहा है. क्लीन एयर प्रोग्रम के तहत इसकी खरीदारी की गई है. यह प्रदूषण की रोकथाम के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये कारगर है. मेरे कार्यकाल में यह पहली बार लगाई जा रही है, इसके पहले क्या हुआ. इसकी जानकारी मुझे नहीं है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-advocates-submitted-memorandum-to-chief-minister-regarding-security-law/">धनबाद

: अधिवक्ताओं ने सुरक्षा कानून को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp