Search

धनबाद : स्टेशन रोड पर चला निगम का बुलडोजर, 24 घंटे की दी गई मोहलत

Dhanbad :  धनबाद नगर निगम और यातायात पुलिस ने मिलकर शुक्रवार को स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ महाअभियान चलाया. यह कार्रवाई रणधीर वर्मा चौक से शुरू होकर श्रमिक चौक तक की गई. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर हुए अवैध कब्जों को हटाकर यातायात को सुचारु बनाना था. ​अभियान के तहत स्टेशन रोड पर सड़क पर पूरी तरह से कब्जा जमाए हुए अस्थायी दुकानों और स्थायी दुकानों के सामने अवैध रूप से बनाए गए सेटों को हटाया गया.

 

अवैध अतिक्रमण के कारण लगता है जाम

इस संबंध में ​नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड पर फुटपाथ और सड़क का एक बड़ा हिस्सा अवैध कब्जे के कारण संकरा हो गया था. इसकी वजह से अक्सर यहां ट्रैफिक जाम लगता था, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी, इसलिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया.  उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

Uploaded Image

 

24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटा तो चलेगा बुलडोजर 

अनिल कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे अपनी दुकानों के आगे केवल डेढ़ फीट तक ही शेड या जगह का प्रयोग करें. साथ ही अवैध कब्जा हटाने के लिए 24 घंटे की मौहलत दी है. यदि 24 घंटे के भीतर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो नगर निगम की बुलडोजर फिर से चलाई जाएगी और सख्ती से जमीन को मुक्त कराया जाएगा.

 

बरमसिया में मरम्मति कार्य चलने के कारण ट्रैफिक लोड बढ़ा

वहीं ​यातायात प्रभारी लव कुमार ने बताया कि बरमसिया में 45 दिनों तक चलने वाले मरम्मत कार्य के कारण बैंक मोड ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है. इस वजह से श्रमिक चौक से स्टेशन रोड पर वाहनों की आवाजाही अत्यधिक हो गई है. ​उन्होंने सभी दुकानदारों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क को पूरी तरह से मुक्त रखें, ताकि आवागमन में कोई बाधा न हो और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp