Search

धनबाद : प्रखंड से लेकर जिला कार्यालयों तक भ्रष्टाचार चरम पर- चंद्रप्रकाश

कतरास में जदयू ने नवनिर्वाचित सांसद का किया अभिनंदन

Katras : कतरास के श्यामडीह में जदयू ने शुक्रवार को समारोह आयोजित कर गिरिडीह के नवनिर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का अभिनंदन किया. समारोह को संबोधित करते हुए चंद्रप्रकाश ने कहा कि प्रखंड से लेकर जिला कर्यालयों तक भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य सरकार ने वसूली के लिए कार्यालयों में भ्रष्टाचारियों को बैठा रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को देश की जनता ने स्वीकार कर ली है. इसीलिए जनता ने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है. उन्होंने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार ने सिर्फ लूटने का काम किया है. राज्य की जनता सरकार की सच्चाई समझ चुकी है. उन्होंने लोगों से झारखंड को बचाने के लिए केंद्र की तरह राज्य में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. जदयू के प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह ने कहा कि गिरिडीह की जनता ने अपना काम कर दिया है. अब सांसद जनता की वर्षों पुरानी मांग निचितपुर हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाकर वहां प्रमुख ट्रेनों का ठहराव के लिए पहल करें. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोपाल गोप, भागवत पाण्डेय, नवदीप गुप्ता, इम्तियाज खान, सुभाष सिंह, सरोज सिंह, सहदेव सिंह, बिंदु देवी, पंकज सिंह, सूरज सिंह, प्रिंस सिंह, दीपक महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp