Search

धनबाद : पांच प्रखंडों के वोटों की गिनती 31 मई को होगी शुरू, तीन दिन चलेगी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पंचायत चुनाव के तीसरे व चौथे चरण की मतगणना 31 मई को शुरू होगी. राजकीय पोलटेक्निक व गुरुनानक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. गोविंदपुर, निरसा, एग्यारकुंड, कलियासोल तथा बलियापुर प्रखंड के मतों की गिनती के लिये दो अलग-अलग स्थानों पर काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. दोनों सेंटरों को मिला कर कुल 370 मतदान कर्मियों को लगाया गया जाएगा. वोटों की गिनती 31 मई की सुबह आठ बजे से शुरू होगी और अगले तीन दिन तक चलने की संभावना है. सुबह आठ से रात आठ बजे तक हर दिन वोटों की गिनती होगी.

   प्रति दिन सात राउंड होगी गिनती

निर्वाचन प्रदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन सात राउंड वोटों की गिनती होगी. सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं. पांच प्रखंडों में सबसे बड़ा प्रखंड गोविंदपुर है. यहां 36 पंचायतों के लिये मतदान हुआ है. इस प्रखंड के वोटों की गिनती के लिये 38 टेबल बनाये गए हैं. गोविंदपुर के नतीजे भी सबसे पहले आएंगे.  इसके साथ बलियापुर और ग्यारकुंड प्रखंड के वोटों की गिनती होगी. हर दिन सात राउंड वोटों की गिनती होगी. इस प्रक्रिया के पूरा होने में तीन का समय लगेगा.

   निरसा और कलियासोल के लिए गिनती में दो दिन

निरसा के  27 तथा कलियासोल के 23 पंचायतो के वोटों की गिनती दो दिन में पूरा हो जाएगा. कुल 14 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. निरसा और कलियासोल के वोटों की गिनती के लिये 21 टेबल बनाए गए हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-now-the-riot-over-the-chair-of-zip-president-and-vice-president/">धनबाद

: अब जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर दंगल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp