Search

धनबाद : दंपति ने विधायक ढुलू महतो पर लगाया रावण राज स्थापित करने का आरोप

Dhanbad : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो रामराज नहीं रावण राज स्थापित किये हुए है. यह कहना है बाघमारा के चिटाही गांव निवासी कुंती देवी और पति अशोक महतो का. धनबाद गांधी सेवा सदन में विधायक ढुल्लू महतो पर आरोप लगाते हुए दंपति ने कहा कि 22 फरवरी को चिटाही रामराज मंदिर में ठेला लगाए थे. तभी विधायक ढुल्लू महतो आया और गाली गलौज कर भागने को कहा. जब नहीं हटे तो विधायक अपनी गाड़ी से ठेला को घसीटते हुए ले गया. डायल 100 पर फोन किया तो पुलिस आई. इसके बाद ढुल्लू महतो के भाई शरथ महतो, भरत महतो, प्रेम महतो और उसकी पत्नी सावित्री देवी पहुंची और मुझे, मेरे पति और बेटी के साथ मारपीट की. रड से सिर पर मारकर घायल कर दिया. यह सब पुलिस के सामने होता रहा. फिर भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. विधायक ने दूसरी महिला से एससी का मामला दर्ज करा दिया है.

   जहां थी दुकान , वहां विधायक ने गाड़ी लगा दी

कहा कि वह जहां दुकान लगाते थे, वहां ढुल्लू महतो ने गाड़ी खड़ी कर दी. कई बार गाड़ी हटाने को कहा, लेकिन वह गाड़ी नहीं हटा रहे थे. तब ठेला लगाए जिससे उनका गुजारा हो रहा था, लेकिन उसे भी हटा दिया. कुंती देवी ने का कहना है कि 24 डिसमिल जमीन विधायक ने हड़प ली है. इसी पर विवाद चल रहा है.

  जमीन हड़प कर धर्मशाला और शौचालय बना दिया

कहा कि उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए थोड़ी सी जमीन दी थी. लेकिन उनकी जमीन पर मंदिर के साथ धर्मशाला और शौचालय भी बना कर हड़प ली. उनकी जमीन को अपना बता रहा है तो कभी किसी और का बता रहा है. कुंती देवी और उसके परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. विधायक ढुल्लू महतो ने कहा था कि ऐसा कोई मामला नहीं है. वह खुद दूसरे की जमीन हड़पना चाहती है और यह षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-athletics-karishma-a-resident-of-belgadia-has-hope-from-the-government/">सिंदरी

:  बेलगड़िया निवासी एथलेटिक्स करिश्मा को सरकार से आस [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp