Search

धनबाद : आईआईटी-आईएसएम में एनईपी के तहत कराए जा रहे पाठ्यक्रम : निदेशक

Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम के नए निदेशक डॉ जेके पटनायक ने 5 जुलाई बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संस्थान में कराए जा रहे डबल डिग्री, डबल मेजर, माइनर, इंजीनियरिंग विज्ञान विकल्प बीटेक और एकीकृत एमटेक छात्रों के लिए प्रबंधन और मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान क्षेत्र के अनिवार्य पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी दी.  उन्होंने युवाओं में उद्यमशीलता विकास और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में भी बताया.

अटल कम्युनिटी सेंटर में युवाओं को बनाया जा रहा स्वावलंबी

निदेशक ने बताया कि अटल कम्युनिटी सेंटर में युवाओं को स्वावलंबी बनने की ट्रेनिंग देने के साथ ही उन्हें रोजगार सृजन के लिए आवश्यक सामान व तकनीक भी संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. बीआईटी सिंदरी,  बीआईटी मेसरा समेत पांच संस्थानों की मेंटरिंग भी आईआईटी कर रहा है. स्कूल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों के लिए के2एच आउटरीच प्रोग्राम, बूटकैंप व समर कैंप का भी समय-समय पर आयोजन कराया जा रहा है.

जीईआर को 50 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य

निदेशक ने बताया कि ओडीएल के माध्यम से उच्च शिक्षा में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (जीईआर) को 27% से बढ़ाकर 50% तक करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा लोक विद्या, स्कॉलरशिप झारखंड के कल्चरल रिचुअल्स और सेलिब्रेशन को डॉक्यूमेंट के माध्यम से वेबसाइट पर अपलोड करने,  भारत दर्शन प्रोग्राम के तहत देशभर के इंजीनियरिंग संस्थाओं के बीच विद्यार्थियों के शैक्षणिक आदान-प्रदान और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन आने वाले समय में संस्थान करेगा. प्रेस वार्ता में उपनिदेशक धीरज कुमार, मीडिया एंड ब्रांडिंग की डीन प्रो रजनी सिंह, डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ केके सिंह के साथ अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-anganwadi-worker-assaulted-when-she-went-to-contribute/">धनबाद:

योगदान देने गई आंगनबाड़ी सेविका के साथ मारपीट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp