Dhanbad : जल, जंगल, जमीन की रक्षा व स्थानीय नीति को लेकर भाकपा (माले) लिबरेशन ने मंगलवार को राज्यव्यापी धरना आयोजित किया. पार्टी की धनबाद जिला इकाई ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम 12 सूत्री मांगपत्र प्रशासन को सौंपा. माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड के युवाओं और आमजन की समस्याओं को हल करने की बजाय उन्हें लगातार उपेक्षित किया जा रहा है. ऐसे में पार्टी ने रोजगार, आरक्षण और स्थानीय अधिकारों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की.
पार्टी की मुख्य मांगों में जिले के तमाम विभागों में रिक्तियों को अविलंब भरने, सार्वजनिक व निजी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को आरक्षण के आधार पर रोजगार देने, आउटसोर्सिंग कंपनियों को भी आरक्षण और स्थानीय नियोजन की परिधि में लाने, जाति-आवासीय प्रमाणपत्र, जनवितरण, सामाजिक कल्याण और मनरेगा में भुगतान में देरी करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने, ओबीसी व दलित समुदाय का आरक्षण बढ़ाने, बेरोजगारी भत्ता की गारंटी देने और पेसा कानून को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग शामिल है.
नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन जनता के हक और अधिकार की लड़ाई है. अगर सरकार उनकी मांगों पर गंभीर पहल नहीं करती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment