Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर के रतनपुर स्थित भाकपा माले कार्यालय में गुरुवार को माले नेता व पूर्व विधायक महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया. वक्ताओं ने कहा कि महेंद्र सिंह एक विचारधारा है. आज के समय में उनके सिद्धांतों की प्रासंगिकता काफी बढ़ गई है. उनके विचारों एवं संघर्ष पर चलकर ही नए झारखंड का निर्माण हो सकता है.
समारोह की अध्यक्षता माले के धनबाद जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद ने की. मौके पर जयजीत मुखर्जी, कृष्णा प्रसाद महतो, फटिक मंडल, जमशेद अंसारी, मनोरंजन गोराई, आरिफ अंसारी, सफीक अंसारी, सखी दास, अभिजीत सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी, सीताराम कुम्भकार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : मौलाना">https://lagatar.in/the-light-of-education-is-spreading-in-benuri-also-through-the-eyes-of-maulana-mursaraf/">मौलाना
मुर्सरफ की आंखों से बेनूरी में भी फैल रही है तालीम की रौशनी
Leave a Comment