Search

धनबादः भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले का आंदोलन 17 को

Dhanbad : गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा (माले) 17 जून को जनआंदोलन करेगी. भाकपा (माले) की बुधवार को हुई बैठक में आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गोपाल महतो ने की. बैठक में गोविंदपुर प्रखंड में जनता को हो रही समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि सरकारी योजनाओं में धांधली, आम लोगों से वसूली, रिश्वतखोरी से आम जनता प्रभावित है. निर्णय लिया गया कि 17 जून को जनता को संगठित कर विरोध प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी.

नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाएं और अधिक से अधिक लोगों को आंदोलन से जोड़ें. बैठक में माले के धनबाद जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, फटीक चंद्र मंडल, लालमोहन महतो, सारथी मंडल, जयजीत मुखर्जी, शंकर महतो, आरिफ अंसारी, जमशेद अंसारी, अब्दुल रहीम अंसारी, सोनू शर्मा, सफीक अंसारी, सखी दास, गुरुचरण मोहाली, रमेश सोरेन आदि ने शामिल थे.

Follow us on WhatsApp