Nirsa : भाकपा माले की निरसा विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक बुधवार को निरसा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में बूथ कमेटी की समीक्षा की गई और पंचायत स्तर पर टीम बनाकर घर-घर मिलो अभियान के तहत पर्चा वितरण के काम शुरू करने का निर्णय लिया गया. प्रखंड स्तरीय संचालन समिति में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं को शामिल कर चुनावी दौरे तेज करने पर जोर दिया गया. छठ महापर्व के बाद गठबंधन के स्टार नेताओं के दौरे शुरू होंगे. इसकी तैयारी वेहतर ढंग से करने का निर्णय लिया गया. नेताओं की सभाओं में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर पर जोर दिए गया. बैठक में आगम राम, नागेन्द्र कुमार, कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, हरेन्द्र सिंह, मुमताज अंसारी, श्रीकांत सिंह, साधन चटर्जी, काजल चन्द्रा, मोनी शंकर सेन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : सेल में पे रीविजन कमेटी की मांग पर डीपीई ने लिया संज्ञान
Leave a Reply