Nirsa : निरसा से नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी ने बुधवार को कहा कि भाकपा माले झारखंड मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. जनता से सरोकार रखने वालों को ही जनता ताज पहनाती है. झारखंड की जनता ने इंडिया गठबंधन को पूर्ण जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. सभी की इच्छा थी कि गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिले और हेमंत सोरेन दुबारा मुख्यमंत्री बनें. राज्य की जनता ने उसे पूरा किया है और हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं मंत्री बनूं या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. निरसा सहित पूरे धनबाद जिले का विकास और कोई भी काम नहीं रुकेगा.
पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पर निशाना साधते हुए चटर्जी ने कहा कि 2005 में वह विधायक बनकर मंत्री बनीं. क्षेत्र की जनता ने सोचा था कि निरसा का चहूंमुखी विकास होगा, लेकिन नतीजा क्या निकला यह सबके सामने है. वर्ष 2009 के चुनाव में निरसा की जनता ने अपर्णा की जमानत तक जब्त कर दी थी. मैं जानता के साथ था, हूं और आगे भी रहूंगा. जनता ही मेरी सफलता की कुंजी है. जनता के विश्वास पर मैं खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा और अब वह समय आ भी गया है.
यह भी पढ़ें : ओरमांझी गोलीकांड: सुजीत सिन्हा ने रची थी साजिश, रांची पुलिस ने घटना ने शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]