Nirsa : डीवीसी पंचेत के क्रेन का काम पूरा हो जाने के बाद एक और आवागमन शुरू हो गया. इसके चलते डीवीसी को जो आर्थिक नुकसान हो रहा था, उससे भी निजात मिल गई है. जानकारी हो कि डैम जीर्णोद्धार ड्रीप के तहत क्रेन की मरम्मत होनी थी. लेकिन 2019 की आंधी में क्रेन गिर गया था, जिससे डैम के अंडर स्विच गेट एवं इंटेक गेट के कार्य के लिये डीवीसी को बाहर से क्रेन मंगा कर काम करना पड़ता था. डीवीसी को क्रेन के लिये हर बार 2 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता था. लेकिन कार्य में देरी के पीछे पुराना क्रेन आंधी में गिरने और उसका बीमा दावा बड़ा कारण था. इसी कारण निविदा में देरी हुई. इस संबंध में परियोजना प्रमुख प्रद्युम्न प्रसाद साह का कहना है कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस काम में 1.25 करोड़ रुपये खर्च हुआ, जो सफलता पूर्वक इंस्टॉल हो गया है. अब अंडर स्विच एवं इंटेक गेट को खोलने में परेशानी नहीं होगी. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-robbers-cut-the-cable-of-chapapur-colliery-power-house/">निरसा
: चापापुर कोलियरी बिजली घर का केबल काट ले गए लुटेरे [wpse_comments_template]
धनबाद : डीवीसी पंचेत के क्रेन का काम पूरा, आर्थिक क्षति से मिली मुक्ति

Leave a Comment