Search

धनबाद: पुलिस-पब्लिक सहयोग से खत्म होगा अपराध : एसएसपी

DHANBAD : धनबाद के वासेपुर गैंग्स के मामले में लेकर तनाव को देखते हुए गुरुवार 23 दिसंबर को सामुदायिक पुलिसिंग पर कार्यक्रम आयोजित हुआ.  उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वासेपुर की जनता ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की.

 नागरिकों ने भी दिये कई सुझाव

कार्यक्रम में नागरिकों की ओर से कई सुझाव भी आये. कई तरह की समस्याएं भी बतायी गई एवं समस्याओं के यथाशीघ्र निदान की मांग की गई. धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि 36 वर्ष के बाद वासेपुर में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन हुआ है.

  कांग्रेस नेता ने की पहल की सराहना

अंसारी ने कहा पुलिस प्रशासन की यह सरहानीय पहल है. पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने का यह बेहतर प्रयास है. उन्होंने एसएसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वासेपुर स्थित टीओपी को वर्तमान जगह से स्थानान्तरित कर उसे मेन रोड में ले जाने की मांग की.

  पुलिसकर्मी-नागरिकों की दूरी कम करना उद्देश्य

एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और नागरिकों के बीच की दूरी को कम करना है. पुलिसकर्मी उस समुदाय का एकीकृत हिस्सा बन जाए, जिसकी वह सेवा करते हैं. इससे अपराध पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी. स्थानीय लोगों की ओर से समस्याओं के साथ कई सुझाव भी मिले. टीओपी को जल्द शिफ्ट करने की भी मांग की गई. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-bjp-minority-leader-made-many-allegations-against-the-police/">निरसा

: भाजपा अल्पसंख्यक नेता ने पुलिस पर लगाए कई आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp