Search

धनबाद : आजसू नेता के घर पर अपराधियों ने की बमबाजी

Dhanbad : मधुवन थाना क्षेत्र के सिनोडोह बदडीहा बस्ती में आजसू नेता राकेश ग्याली के घर पर अपराधियों ने बमबाजी की है. यह घटना रविवाद देर की बतायी जा रही है. अपराधियों ने बम फोड़कर दहशत फैलाने की कोशिश की, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - दिसंबर">https://lagatar.in/indias-manufacturing-pmi-index-declined-in-december-from-57-6-to-55-5/">दिसंबर

में भारत के मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स में आयी गिरावट, 57.6 से घटकर 55.5 पर पहुंचा आंकड़ा

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात आजसू नेता राकेश ग्याली जो कि सिनोडोह बदडीहा बस्ती में रहते हैं, उनके आवास के पास अपराधियों ने बम फोड़ दिया. अपराधियों ने घर के मेन गेट पर तीन बम फेंका. जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर निकले. ग्रामीणों की भीड़ को देख कर अपराधी बाइक पर सवार हो कर फरार हो गए. सूचना मिलने में बाद मधुबन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आजसू नेता राकेश ग्याली ने पुलिस को बताया कि धमाके की आवाज सुनकर घर वाले शोर मचाने लगे. घर के बाहर बाइक की आवाज सुनाई दे रही थी. अपराधी तेज रफ्तार से मौके से फरार हो गए. खरखरी जंगल में ग्रामीण और मधुबन पुलिस ने खोजबीन की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगी. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/dharampal-is-sweating-for-yogi-in-up-has-done-more-than-100-meetings-in-a-month/">यूपी

में योगी के लिए धर्मपाल बहा रहे पसीना, एक महीने में कर चुके हैं 100 से ज्यादा बैठकें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp