Search

धनबाद : अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत

Dhanbad : धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतगर्त अम्बे  माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने की फायरिंग. 24 से अधिक अपराधियों ने सोमवार की देर रात धावा बोला. अपराधी हथियार से लैस थे. इसे भी पढ़ें - पांच">https://lagatar.in/indias-imports-of-weapons-reduced-by-33-percent-in-five-years-indias-target-of-1-75-lakh-crore-defense-business-by-2025/38029/">पांच

साल में 33 फीसदी कम हुआ हथियारों का आयात, भारत का 2025 तक 1.75 लाख करोड़ के रक्षा कारोबार का लक्ष्य  
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/aag-dhanbad-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अपराधियों ने 6 राउंड की फायरिंग, कर्मियों से की मारपीट

अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए करीब 6 राउंड फायरिंग के साथ आधा दर्जन बम विस्फोट भी किया. इसके बाद आचनक अपराधियों ने कम्पनी परिसर में पहुंच कर मौके पर उपस्थित कर्मियों से मारपीट की. इसे भी पढ़ें -टीकाकरण">https://lagatar.in/awareness-campaign-will-be-launched-to-make-vaccination-campaign-successful-nitesh-chandravanshi/38023/">टीकाकरण

अभियान को सफल बनाने के लिए चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : नितेश चंद्रवंशी

अपराधियों द्वारा की गयी मारपीट से एक कर्मी हुआ घायल

मारपीट में एक कर्मी काफी बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद अपराधियों ने कार्यालय में रखे 2 हाइवा को आग के हवाले कर दिया. साथ ही एक पेलोडर पर बम से हमला किया और दो हाइवा वाहन के शीशे भी फोड़े. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया. इसे भी पढ़ें -वार्ड">https://lagatar.in/councilor-of-ward-number-9-distributed-green-card-to-needy-people/38010/">वार्ड

नंबर 9 के पार्षद ने जरूरतमंद लोगों को बांटे ग्रीन कार्ड https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/aag-dhanbad-3-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचायी

घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार यादव, एएसआई चंदन शर्मा तथा सीआईएसएफ की टीम मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. साथ ही वाहनों में लगे आग को बुझाने का काम भी शुरू किया. जिसे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिय़ा गया. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-a-60-year-old-man-dies-after-being-hit-by-a-highway-people-jammed-the-road/38013/">कोडरमा

: हाइवा की चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, लोगों ने किया रोड जाम

पुलिस मामले की जांच कर रही है

वही इस घटना के बाद से कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही घटना की जानकारी देते हुए बाघमारा पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा कम्पनी में धावा बोल कर वाहनों को जलाया गया तथा गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/bill-to-make-delhis-lieutenant-governor-more-powerful-introduced-in-lok-sabha-kejriwal-declared-unconstitutional/38012/">दिल्ली

के उप-राज्‍यपाल को और शक्तिशाली बनाने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, CM केजरीवाल ने अंसवैधानिक करार दिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp