Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) शहर के बैंक मोड़ स्थित मुथुट फाइनेंस डाका कांड में एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार की दोपहर बैंक मोड़ थाना में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंगलवार 6 सितंबर को बैंक मोड़ के मुथूट फाइनेंस में डाका डालने के इरादे से 5 अपराधी घुसे. सूचना मिलने पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी 2 जवानों के साथ पैदल ही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. वहां पहुंचते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी को मार गिराया. दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य दो फरार होने में कामयाब हो गए. उन्होंने कहा कि दोनों ओर से लगभग 10 राउंड फायरिंग हुई है. 4 खोखा भी बरामद हुआ है.
अपराधियों के पास मिला इंदौर व रांची का आधार कार्ड
गिरफ्तार अपराधी के पास से निर्मल सिंह पवार इंदौर मध्य प्रदेश तथा गुंजन कुमार लालगंज रांची का आधार कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में निर्मल ने अपना नाम राघव, लखीसराय बिहार निवासी तथा गुंजन कुमार ने आसिफ समस्तीपुर निवासी बताया है. मृतक का नाम अपराधियों ने रोबर्ट उर्फ रैबिट बताया है. हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है. सच्चाई का पता करने में पुलिस लगी हुई है. अपराधियों से अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार, मोबाइल और आधा दर्जन फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए गए हैं, जबकि बैग से कई प्रकार के टूल्स बरामद हुए है,जिसमे कटर, कैची, हथौड़ी आदि शामिल हैं
गुंजन ज्वेलर्स डाका में इन्हीं लोगों के होने का संदेह
प्रेस वार्ता में एसएसपी संजीव कुमार ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही. बताया कि पिछले 10 दिनों से अपराधी धनसार के गांधी रोड स्थित किशोर कुमार सोनी के घर में किराए के मकान पर रह रहे थे. वहां से सभी अलग-अलग टीम में बंट कर कई महत्वपूर्ण स्थान, बैंक व बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों की रेकी करने में जुटे रहे. धनसार ज्वेलरी दुकान में भी डकैती में इन लोगों के हाथ होने का संदेह है. उस घटना में भी 5 अपराधी थे और मंगलवार को भी 5 ही थे. उन्होंने कहा कि यह प्रारंभिक स्टेज की जांच है. आगे सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी.
फाइनेंस कंपनी अधिकारी ने दर्ज कराया मामला
मुथुट के अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि डकैत बैंक के अंदर घुसे थे. हम लोगों के साथ मारपीट भी की है. तब तक पुलिस पहुंच गई. डकैतों का ध्यान बंट गया और वे पुलिस से भिड़ गए. कहा कि वे बाहर नहीं निकले, वरना उन्हें भी गोली मारी जा सकती थी. कुंदन कुमार ने बैंक और थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है.
यह भी पढ़ें: धनबाद के झारखंड मैदान में ‘हे हो करम गोसाई दे हो आशीष’ की गूंज
[wpse_comments_template]