Search

धनबाद: भिस्तीपाड़ा में पंडाल के पास अपराधियों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

Dhanbad: शहर में दुर्गा पूजा की धूम है. लोग पंडालों में जाकर मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं. पंडाल से लेकर सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच धनबाद के भिस्तीपाड़ा पूजा पंडाल के पास युवक को गोली मारी गयी है. घटना पंडाल से कुछ ही दूरी पर हुआ है. बाइक से आए अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायल युवक को तुरंत स्थानीय लोग एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल ले गये. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-news-reward-naxalites-arrested-ranchis-airport-police-station-goods-including-ak-47-recovered/">BIG

NEWS: रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से इनामी नक्सली गिरफ्तार, AK-47 सहित नक्सल सामान बरामद
[caption id="attachment_437663" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/byke.gif"

alt="धनबाद: भिस्तीपाड़ा पंडाल के पास अपराधियों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर" width="600" height="400" /> घटनास्थल से बरामद बाइक की फोटो[/caption]

घटनास्थल से पुलिस ने बाइक बरामद किया गया

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल से पुलिस ने एक बाइक बरामद किया है. जिसे स्थानीय लोग घायल युवक की बाइक बता रहे हैं. घटना के वक्त आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक से आए अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी और फरार हो गए. घटना के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय कुमार ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. फिलहाल मौके पर पुलिस जांच कर रही है और आसपास को लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी ले रही है. इसे भी पढ़ें - आपकी">https://lagatar.in/your-plan-your-government-your-door-program-from-october-12-the-news-of-shubham-sandesh-has-been-confirmed/">आपकी

योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 12 अक्टूबर से, शुभम संदेश की खबर की हुई पुष्टि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp