Search

धनबाद : कतरास के बाजारों में भीड़ बरकरार, मास्क, सोशल डिस्टेंस गायब

Katras : धनबाद जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 223 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एसएनएमएमसीएच अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी हो गई है. बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. कतरास का सब्जी बाजार, पंचगढ़ी बाजार सहित अन्य स्थानों में पूर्व की तरह भारी भीड़ लग रही है, मगर लोगों के चेहरे से मास्क गायब हैं. सोशल डिस्टेंस का तो नामोनिशान तक नहीं. है. पुलिस सचेत करनेवाली घोषणाओं के जरिये खानापूर्ति कर रही है. प्रशासन की ओर से किसी तरह सख्ती नहीं होने से लोग बेखौफ घूम-फिर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. ऐसे में लापरवाही घातक हो सकती है. यह भी पढ़ें :  निरसा">https://lagatar.in/nirsa-thieves-took-away-four-idols-from-dharmaraj-temple/">निरसा

: धर्मराज मंदिर से चार मूर्तियां उठा ले गए चोर [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp