Nirsa : क्रिसमस पर मैथन में 25 दिसंबर शनिवार को सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा. झारखंड के कश्मीर कहे जाने वाले मैथन डैम में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे और जश्न मनाया. जिंगल बेल, जिंगल बेल की मधुर आवाज से पूरा मैथन डैम गुंजायान हो गया. हर ओर सैलानी ही सैलानी. हर तरफ जश्न का दौर. बीडीओ बिनोद कर्मकार खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहे. सैलानी डैम के मिलेनियम पार्क में फूलों की प्रदर्शनी को देखने उमड़ पड़े. मैथन डैम के मनोरम दृश्य को निहारते कुछ लोग बोटिंग का आनंद भी लेते देखे गए. दूर दराज से आए सैलानी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे, तो मैथन डैम की अद्भुत छटा की जमकर तारीफ भी करते रहे. [caption id="attachment_208919" align="alignnone" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/boating-300x170.jpeg"
alt="" width="300" height="170" />
डैम में बोटिंग का आनन्द लेते सैलानी[/caption] इधर सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति भारी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं, हालांकि उन्होंने यह भी माना कि कोरोना महामारी से पूर्व जिस तरह की भीड़ देखी जाती थी, वैसी नहीं है. कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. एग्यारकुंड प्रखंड के बीडीओ बिनोद कर्मकार ने बताया कि सुरक्षित रूप से नए साल का जश्न कैसे मनाने के लिए पूरी निगरानी रखी जा रही है. यह भी पढ़ें :
दुमका">https://lagatar.in/dumka-dead-body-of-a-young-man-found-hanging-from-a-tree-in-suspicious-condition/">दुमका : संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद [wpse_comments_template]
Leave a Comment