Dhanbad : धनबाद जिले के अंचल कार्यालयों में मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की भीड़ जुट रही है. धनबाद अंचल कार्यालय में सोमवार को महिलाओं की भारी भीड़ रही. अंचल कार्यालय गेट से लेकर सड़क तक महिलाओं की लंबी कतार लगी थी. अधिक भीड़ के कारण कई बार हंगामा हुआ. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और भीड़ को व्यवस्थित किया. महिलाओं ने बताया कि उन्हें शुरू में महिला सम्मान योजना का पैसा मिला, लेकिन दूसरे माह से खाता में पैसा नहीं आया. कई महिलाओं ने तो ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन हार्ड कॉपी जमा नहीं हुई थी. वे हार्ड कॉपी जमा कर अपडेट कराने पहुंची थीं. वहीं कई महिलाएं आवेदन में त्रुटि ठीक कराने पहुंची थीं. सीओ कार्यालय पहुंची एक महिला ने बताया कि पिछले तीन माह से वह कार्यालय का चक्कर लगा रही है. कोई सुनने वाला नहीं है. कभी चेक कर बताने की बात कही जाती है, तो कभी साइट नहीं खुलने व कभी सर्वर डाउन, या साइट बंद होने की बात कही जती है. कर्मचारी तरह-तरह के बहाने बनाकर दौड़ा रहे हैं. वहीं, झरिया अंचल कार्यालय में भी महिलाओं ने हंगामा किया. कुछ महिलाओं का कहना था कि उनके खाते में एक बार राशि पहुंची हैं. वहीं, कुछ का कहना था कि आवेदन करने के बाद भी उनके खाते में कभी राशि नहीं आई. यह भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/ed-seeks-prosecution-sanction-against-former-rural-development-minister-alamgir-alam/">ईडी
ने पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
धनबाद : मंईयां सम्मान योजना को लेकर अंचल कार्यालय में महिलाओं की भीड़, हुआ हंगामा

Leave a Comment