Search

धनबाद : अलविदा जुमा पर मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

Dhanbad : धनबाद शहर व आसपास के मस्जिदों में शुक्रवार को रमजान-उल-मुबारक के अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई. इस मौके पर मस्जिदों में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए. अलविदा जुमा की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास विशेष चहल-पहल देखी गई. वासेपुर, पांडरपाला, टिकिया पाड़ा, पुराना बाजार जामा मस्जिद, डिगवाडीह, पाथरडीह, सुदामडीह, सिंदरी, बलियापुर, फुसबंग्ला, जामाडोबा, भौरा बड़ीकीटांड़, झरिया व आसपास के मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे. दोपहर करीब 1:25 बजे अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई. इस दौरान मस्जिदों के बाहर जकात व फितरा मांगने वालों की भी भीड़ देखी गई. नया बाजार के परवेज खान ने बताया कि 12 महीने में रमजान मुबारक का एक महीना मुसलमानों के लिए खास होता है. ये अल्लाह का महीना है, इबादत का महीना है. इस महीने के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा कहते हैं. यह दिन न केवल रमजान के समापन का प्रतीक है, बल्कि ईद की खुशी के साथ-साथ इस पाक माह के जाने का गम भी महसूस होता है. अलविदा जुमे में लोग अल्लाह पाक से दुआ करते हैं कि इस पूरे महीने में जो इबादत की है उसे कबूल कर लीजिए और इंसान की बुराई को खत्म कीजिये. यह भी पढ़ें : कॉमेडियन">https://lagatar.in/relief-to-comedian-kunal-kamra-madras-high-court-granted-interim-bail-till-7-april/">कॉमेडियन

कुणाल कामरा को राहत, मद्रास हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp