कोने-कोने में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे व ॐ नमः शिवाय की गूंज
Dhanbad : सावन की चौथी सोमवारी पर 31 जुलाई को कोयलांचल के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अधिकमास की दूसरी सोमवारी में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे और ॐ नमः शिवाय से शिवालय गूंज उठे. पूरे दिन भक्त आराध्य देव की पूजा में लीन रहे. कहीं महा रुद्राभिषेक तो कहीं जलाभिषेक. सभी शिवालयों को सुबह से ही भक्तों के लिए खोल दिया गया. मान्यता है कि पूरे सावन माह बाबा भोलेनाथ धरती पर रहते हैं. शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाने से बाबा प्रसन्न होते हैं. मंदिरों के अलावा घरों में भी भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. दिन भर शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शाम को आरती में भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. भुईफोड़ मंदिर में दूर-दराज से भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है. यहां बाबा का अभिषेक व श्रृंगार किया गया. बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर, मटकुरिया में आकर्षक साज-सज्जा की गयी थी. यहां पूरे सावन बाबा का विशेष श्रृगार किया जायेगा खड़ेश्वरी मंदिर में बाबा का अभिषेक दूध, गंगाजल, मधु का रस, घी व दही से किया गया. भस्म व फूलों से श्रृंगार किया गया. शाम को महिला कीर्तन मंडली ने भजन गाया. जोड़ाफाटक में शक्ति मंदिर को फूलों से सजाया गया था. बेलपत्र व फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया. आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा करने पहुंचे, पूजा-आरती के बाद भक्तों के बीच फलाहारी प्रसाद वितरित किया गया. नगर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक व बाबा का अभिषेक किया गया. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचने लगे थे. महिला भजन मंडली ने शाम को भजन-कीर्तन किया. बूढा शिव मंदिर व डीजीएमएस में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. पोलिटेक्निक रोड शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर माडा कॉलोनी, श्रीश्री 1008 कल्याणेश्वर मंदिर सीएमपीएफ, त्रिमूर्ति मंदिर विनोद नगर, शिव मंदिर तेलीपाड़ा, आरपीएफ बैरक के समीप शिव मंदिर में भी भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment