alt="" width="300" height="137" /> रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़[/caption] पटना से धनबाद आनेवाली तमाम ट्रेनें हाउसफुल हैं. होली के बाद नौकरी-पेशा से जुड़े अधिकतर लोगों को ड्यूटी ज्वाइन करने की हड़बड़ी है. इस कारण ट्रेनों में अधिक भीड़ देखने को मिली. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 27 वोटिंग लिस्ट में चल रही है, गंगा दामोदर एक्सप्रेस आरएसी 61 में चल रही है. रांची भागलपुर ट्रेन के स्लीपर में 23, 24 और 25 मार्च तक बुक है. हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के स्लीपर में 23 आरएसी में 8 है. रिजर्वेशन अधिकारी अभिनव शंकर ने बताया कि होली के बाद तीन-चार दिन तक भीड़ रहती है. इसके बाद रिजर्वेशन सामान्य हो जाएगा. [wpse_comments_template]
धनबाद : होली मना कर लौटने वालों की उमड़ने लगी भीड़
Dhanbad : होली के बाद वापस लौटने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है. लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में किसी भी श्रेणी में बर्थ उपलब्ध नहीं है. स्पेशल ट्रेनें भी हाउसफुल हैं. तत्काल टिकट के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. घंटों कतार में खड़े होने के बावजूद यात्रियों को टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. काउंटर तक पहुंचने के पहले ही हाउसफुल हो जा रहा है. [caption id="attachment_272423" align="aligncenter" width="300"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/reservation-c-300x137.jpeg"
alt="" width="300" height="137" /> रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़[/caption] पटना से धनबाद आनेवाली तमाम ट्रेनें हाउसफुल हैं. होली के बाद नौकरी-पेशा से जुड़े अधिकतर लोगों को ड्यूटी ज्वाइन करने की हड़बड़ी है. इस कारण ट्रेनों में अधिक भीड़ देखने को मिली. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 27 वोटिंग लिस्ट में चल रही है, गंगा दामोदर एक्सप्रेस आरएसी 61 में चल रही है. रांची भागलपुर ट्रेन के स्लीपर में 23, 24 और 25 मार्च तक बुक है. हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के स्लीपर में 23 आरएसी में 8 है. रिजर्वेशन अधिकारी अभिनव शंकर ने बताया कि होली के बाद तीन-चार दिन तक भीड़ रहती है. इसके बाद रिजर्वेशन सामान्य हो जाएगा. [wpse_comments_template]
alt="" width="300" height="137" /> रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़[/caption] पटना से धनबाद आनेवाली तमाम ट्रेनें हाउसफुल हैं. होली के बाद नौकरी-पेशा से जुड़े अधिकतर लोगों को ड्यूटी ज्वाइन करने की हड़बड़ी है. इस कारण ट्रेनों में अधिक भीड़ देखने को मिली. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 27 वोटिंग लिस्ट में चल रही है, गंगा दामोदर एक्सप्रेस आरएसी 61 में चल रही है. रांची भागलपुर ट्रेन के स्लीपर में 23, 24 और 25 मार्च तक बुक है. हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के स्लीपर में 23 आरएसी में 8 है. रिजर्वेशन अधिकारी अभिनव शंकर ने बताया कि होली के बाद तीन-चार दिन तक भीड़ रहती है. इसके बाद रिजर्वेशन सामान्य हो जाएगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment