Search

धनबाद: सीआरपीएफ और एनसीसी कैडर ने फैलाया संदेश-हर घर लहराएं झंडा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  देश की आजादी के 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव को लेकर बुधवार 10 अगस्त को सीआरपीएफ की 154 बटालियन की ओर से बाइक जुलूस निकाला गया. बाइक जुलूस प्रधानखंता सेंटर से निकलकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए बैंक मोड पहुंचा और फिर वापस प्रधानखंता चला गया. कमांडेंट अच्युतानंद ने कहा कि देश 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सभी को मिलजुल कर देश को मजबूत करने और विकास की ओर अग्रसर होने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. [caption id="attachment_385450" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/flag-azadi-300x224.jpeg"

alt="" width="300" height="224" /> तिरंगा यात्रा में शामिल एनसीसी कैडर[/caption] इधर एनसीसी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें 130 एनसीसी कैडर शामिल थे. इसमें गुरु नानक कॉलेज और पीके रॉय कॉलेज के कैडर थे जो धनबाद गोल्फ ग्राउंड से निकलकर सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और वापस गोल्फ ग्राउंड गए. एनसीसी के लेफ्टिनेंट संजय कुमार ने बताया कि सभी कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच झंडा का वितरण कर रहे हैं. घर-घर भी झंडा बांटा जा रहा है, जो 14 अगस्त तक किया जाएगा. कहा कि सभी देशवासी हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं और घर पर झंडा लगाएं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/51-students-of-dhanbad-successful-in-ca-foundation/">धनबाद

के 51 विद्यार्थी सीए फाउंडेशन में सफल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp