alt="" width="300" height="224" /> तिरंगा यात्रा में शामिल एनसीसी कैडर[/caption] इधर एनसीसी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें 130 एनसीसी कैडर शामिल थे. इसमें गुरु नानक कॉलेज और पीके रॉय कॉलेज के कैडर थे जो धनबाद गोल्फ ग्राउंड से निकलकर सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और वापस गोल्फ ग्राउंड गए. एनसीसी के लेफ्टिनेंट संजय कुमार ने बताया कि सभी कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच झंडा का वितरण कर रहे हैं. घर-घर भी झंडा बांटा जा रहा है, जो 14 अगस्त तक किया जाएगा. कहा कि सभी देशवासी हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं और घर पर झंडा लगाएं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/51-students-of-dhanbad-successful-in-ca-foundation/">धनबाद
के 51 विद्यार्थी सीए फाउंडेशन में सफल [wpse_comments_template]

Leave a Comment