Tundi : टुंडी प्रखंड के नारंगडीह व बंगारो गांव में डायरिया की चपेट में आने से एक महिला की मौत व दर्जनों लोगों के आक्रांत होने के मामले को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने धनबाद के सिविल सर्जन को प्रभावित गांवों में पीड़ितों तक तुरंत स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्देश दिया. कहा कि इलाज की समुचित व्यवस्था करें. उन्होंने महिला की मौत पर दुख व्यक्त किया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. डॉ अभिषेक मुखर्जी व डॉ विजय कुमार पूरी टीम के साथ पहुंचे और पीड़ितों का इलाज किया. कुओं में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराने को कहा. ग्रामीणों से मिलकर मिलकर डायरिया से बचाव के उपाय बताए.
डॉ. राजकपुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की दूसरी टीम बंगारो गांव पहुंची और पीड़ितों का इलाज किया. लोगों के बीच ओआरएस के पैकेट व जरूरी दवाओं का वितरण किया गया. टुंडी सीएचसी के प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि डायरिया नियंत्रण में है. विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय है.
यह भी पढ़ें : चक्रवात असना : अरब सागर में 1976 के बाद अगस्त में पहली बार आया तूफान
[wpse_comments_template]