Dhanbad : एसएनएमएमसीएच में आयुष्मान योजना के मरीजों को अब सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा उन्हें हिस्टो पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी मिलेगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने निजी जांच एजेंसी आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर से एमओयू किया है. मरीज की जांच के लिए अस्पताल की ओर से एजेंसी को सीजीएचएस (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) की निर्धारित दर से भुगतान किया जायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया व हड्डी विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण ने बताया कि नई व्यवस्था से गरीब मरीजों को जांच में सहूलियत होगी. इस बीच अस्पतला के ऑर्थो विभाग को भी आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया है. इसके तहत अब मरीजों को नि:शुल्क प्लास्टर की सुविधा भी मिलेगी. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत अस्पताल में दवा दुकान खोलने की भी योजना है. इस दवा दुकान से मरीजों को न्यूनतम दर पर दवा मिलेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. अस्पताल में इलाज कराने वाले सभी मरीज इसका लाभ ले सकेंगे. यह भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/former-cji-chandrachud-opposed-the-appointment-of-justice-yadav-said-he-had-written-a-letter-to-cji-gogoi/">जस्टिस
यादव की नियुक्ति का विरोध किया था पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने, कहा, CJI गोगोई को पत्र लिखा था

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में आयुष्मान मरीजों को सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा
