मुठभेड़ के बाद 21 जवान लापता, 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर,सर्च अभियान जारी
डीसी ने दिया था आदेश
आपको बता दें कि धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने जिले के कई अस्पतालों और क्षेत्रो का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने इंसिडेंट कमांडर, वरीय पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधक एवं आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया था. कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है. तो जांच रिपोर्ट आने के 12 घंटे के अंदर ही कंटेनमेंट जोन का निर्माण किया जाये. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कंटेनमेंट जोन में निर्धारित समयसीमा में ही लोगों का कोविड जांच हेतु सैंपल कलेक्शन तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जाये. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा">https://english.lagatar.in/former-jamtara-mla-vishnu-bhaiya-dies-in-medica-hospital-been-ill-for-a-long-time/45235/">जामताड़ाके पूर्व विधायक विष्णु भैया का मेडिका अस्पताल में निधन, लंबे समय से थे बीमार
जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील
उन्होंने कंटेनमेंट जोन के सभी निवासियों से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील कि थी. https://english.lagatar.in/todays-horoscope-today-will-be-auspicious-for-the-people-of-aries/45231/https://english.lagatar.in/there-may-be-change-in-the-weather-partly-cloudy-sky/45201/
https://english.lagatar.in/former-jamtara-mla-vishnu-bhaiya-dies-in-medica-hospital-been-ill-for-a-long-time/45235/
https://english.lagatar.in/21-jawans-missing-after-sukma-encounter-news-of-9-naxalites-killed/45240/
Leave a Comment